धार्मिक सामाजिक अध्यात्मिक उत्थान हेतु गठित श्री हंसी पूरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपना एक महत्वपूर्णकार्यक्रम तपोवन स्थित एक होटल में आयोजित किया गया विभिन्न सामाजिक रचनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ साथ रामचरित मानस का सुन्दर कांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया अतिथियों का स्वागत करते हुए फाउंडेशन के महासचिव चन्द्र पाल पंवार द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया आयोजन के शुभअवसर पर श्री हंसी पूरण फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन चन्द्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की वे सामाजिक कार्यो की चर्चा के पश्च्यात सदैव सुंदरकांड का पाठ कर जनसमुदाय में जागरण का कार्य करेंगे गंगा में प्रदुषण रोकने , गौ सेवा के क्षेत्र में भी अगला आयोजन गंगा क्षेत्र कैलाश गेट में किया जायेगा
तपोवन में संपन्न कार्यक्रम में कई गणमान्य सज्जनों ने भाग लिया प्रेस क्लब मुनि की रेती के संग्रक्ष्यक कर्नल कमल सिंह राणा अध्यक्ष सूर्य चन्द्र सिंह चौहान महासचिव संजय बडोला कोषाध्यक्ष धनी राम बिंजोला अनीता कोठियाल श्रीमती रीना उनियाल योगेश उनियाल रामचरित मानस के विशेषज्ञ दीपक जी सुरेश जी पूरण जी हंसी देवी जी मिथिलेश , कृष्णा गोपाल शर्मा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी, शिव शर्मा शिवांश सौम्या आदि लोगो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के संयोजक मोहन बधानी रहे
इस शुभवसर पर बिधिवक्तागोपाल राम ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया 
