आज दिनांक 18 नवम्बर 2025 मार्गशीष माह की तृतीया तिथि को श्री हंसी पूरन फाउंडेशन द्वारा संकल्पित तीसरे सुंदर कांड का दिव्य एवं भव्य आयोजन गंगा माता मंदिर कैलाशगेट में आयोजित किया गया। आचार्य मोहन बधानी जी द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा इत्यादि करके विभिन्न आश्रमों से आए संत महात्माओं और काफी मात्रा में पधारे भक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से पाठ पढ़ा गया । ट्रस्ट के संरक्षक और अध्यक्ष नवीन चंद्र ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस सुंदरकांड के सामूहिक अनुष्ठान में क्षेत्रीय भक्तों के साथ साथ दूर दूर से भी लोग आने को उत्साहित है और समाज के हर वर्ग के लोगों के। धर्म और अध्यात्म के प्रति एक नई चेतना जागृत हो रही है।

आचार्य मोहन जी ने बताया कि सुंदरकांड कांड के पाठ करने से वाणी में शुद्धता और हृदय में। भगवान राम के प्रति प्रेम तो पैदा होता ही है। इसके साथ हमें भी अपने जीवन में हनुमान जी के तरह एक अच्छा सेवक बनने का ज्ञान प्राप्त होता है । इस अनुष्ठान में हनुमान जी की भूमिका निभा रहे जसवीर नकोटी जी हर व्यस्था के को संभाले रहते है। आज प्रसाद के लिए विशेष सहयोग हरिहर कैलाश आश्रम कैलाश गेट का रहा जिन्होंने भक्तों को लिए सुजी का हलवा वितरण कराया।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी कार्यक्रम संयोजक मोहन बधानी कानूनी सलाहकार गोपाल राम, अध्यक्ष नवीन चन्द्र कोषाध्यक्ष मिथिलेश जी ने इस आयोजन को करने में अपना अमूल्य योगदान दिया

भक्तों में हरिहर आश्रम के संत गंगा क्षेत्र के समस्त भक्त नंद किशोर अशोक मैथानि संतोष maithani गजेंद्र राणा शिव रावत धनी राम बिनजोला आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *