सुंदरकांड का पाठ करने से जीवन में आए सभी कष्ट दूर हो जाते है दुनिया भर में जहां जहां हनुमानजी के मंदिर है वहां वहां मंगलवार को कोई ना कोई आयोजन होता है इसी क्रम में श्री हंसी पूरन फाउंडेशन द्वारा हर मंगलवार को सुन्दर कांड का आयोजन करने का संकल्प लिया है इसी क्रम में कल मंगलवार को ट्रस्ट के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन गंगा क्षेत्र कैलाश गेट में किया गया जिसमें आए भगवत भक्तों ने आचार्य. दीपक पंडित जी और कथा वाचक मोहन बधानी जी के साथ मिलकर पाठ किया जिससे पूरे प्रांगण का माहौल भक्तिमय हो गया

इस आयोजन में जजमान ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी रहे

ट्रस्ट के संरक्षक और प्रेस क्लब मुनि की रेती के अध्यक्ष सूर्य चंद चौहान  जी ने अपने उद्बोधन मे सुंदरकांड पाठ करने के लाभों के बारे मे विस्तार से समझाया

इस भक्तिमय आयोजन में  ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन चंद्र, कार्यक्रम संयोजक मोहन बधानी मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी सूरजमनी बिजलवांन नंद किशोर गोपाल शर्मा राजकुमार शर्मा योगेश सकलानी शिव शर्मा अंकित मंजू शोभा भंडारी हेमलता कोटीयाल स्मिता रावत आशा बधानी के साथ अन्य कई भक्तों ने पाठ का आनंद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *