प्रेस नोट

नगर में साल के अंतिम मंगलवार के अवसर पर श्री हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में नौवें सुंदरकांड पाठ का श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं और भगवान श्रीराम व हनुमान जी की आराधना की।
सुंदरकांड पाठ के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। हनुमान जी की आरती, भजन-कीर्तन एवं जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। ट्रस्ट के सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ संपन्न कराया।
इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि श्री हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हर माह अंतिम मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देना है। यह आयोजन ट्रस्ट की सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों की कड़ी का हिस्सा है।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
