श्री हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट ऋषिकेश द्वारा संकल्पित एक सौ आठ सुंदरकांड के आज आठवें अनुष्ठान का आयोजन किया गया । गंगा माता मंदिर कैलाश गेट में आयोजित इस दिव्य एवं भक्तिमय कार्यक्रम में विशेष सहयोग की भूमिका निभा रहे लाइफ लाइन फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अर्चना लखोटिया  एवं श्री हरिहर कैलाश आश्रम ऋषिकेश में पूज्य संत महात्माओं का सानिध्य में सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का बिधिवत पूजन के साथ शुरुवात हुई उसके बाद नित्य समय पर  संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ  आरम्भ हुआ । श्री हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट के सम्मानित संस्थापक एवं अध्यक्ष  नवीन चन्द्र  द्वारा सभी भक्तो  का स्वागत किया गया

संस्था के उपाध्यक्ष गिरिश चन्द्र ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया , कार्यक्रम के संयोजक मोहन बधानी ने ट्रस्ट के कार्यकलापो को भक्तो के बीच में रखा मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी एवं सहयोगी नरेश जोशी ने भक्तो के प्रसाद की व्यवस्था की

संतो ने ट्रस्ट के कार्यो की प्रशंशा करते कहा की ट्रस्ट द्वारा   निस्वार्थ भाव से  इतना भव्य आयोजन के साथ साथ इस मंदिर के जीर्णोद्धार का जो कार्य किया गया वह काफी प्रशंसनीय है।

इस कार्यक्रम में बरौत से महेश दत्त शर्मा ऋषिकेश से पूरण चन्द्र  हंसी देवी मंजू , शिव शर्मा शिवांश मंजू  शर्मा मुन्नी देवी  गीता देवी रामेश्वरी देवी सुमित्रा देवी शशि बाला प्रियंका भंडारी ब्रिन्दावन बिजल्वान प्रमोद कुमार मयंक गोपाल  आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *