ऋषिकेश : तीर्थनगरी निवासी प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता और सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल को राजधानी देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित “देवी अहिल्याबाई होलकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है।यह पुरस्कार देवी अहिल्याबाई होलकर के बंसज एडवोकेट पंकज होलकर की मौजूदगी में मंन्त्री सतपाल महाराज ने दिया। बुधवार को आयोजित देहरादून के बदरीपुराम में आयोजित सोसाइटी ऑफ मिशन 4जी प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री) रजी० के वार्षिकोत्सव-2025 के अवसर पर दिया गया। सम्मानित करते हुए सेमवाल को देवी अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति, प्रशस्ति प्रत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेमवाल ने मंत्री सतपाल महाराज को अपने जीवन के बारे में लिखी हुई पुस्तक रत्न प्रभा भी भेंट की।
उत्त्तराखण्ड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम में उनको याद किया गया। यह पुरस्कार गिने चुने समाज के विभिन्न वर्ग से जुड़ी प्रतिष्ठित महिलाओं को दिया गया।जिसमें से समाज सेवा, संस्कृति संवर्धन, महिला और सशक्तिकरण में योगदान देने के लिए सेमवाल को चुना गया।
इस अवसर पर सुशीला सेमवाल ने कहा मुझे खुशी है इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर मैं खुशी महसूस कर रही हूं। समिति का आभार जताती हूँ।
मौजूद उपस्थित में पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज। राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, वन मंत्री सुबोध उनियाल, CMI हॉस्पिटल के सर्जन
डॉक्टर राकेश उनियाल, ममता पांगती, मधुसूदन राव होलकर, इरा कुकरेती, सुभाष चंद्र भट्ट, सरिता उनियाल, सुमित्रा पैन्यूली, सोनम सेमवाल, विकास पैन्यूली समेत सैकड़ों देश प्रदेश से आये हुए लोग रहे।
