कल दिनाँक 2 दिसम्बर 2025 को गंगा क्षेत्र कैलाश गेट में स्तिथ गंगा माता मंदिर में श्री हंसी पूरन फाउंडेशन द्वारा पांचवा सुन्दर कांड संपन्न हुआ जिसमे संतों के साथ साथ मातृशक्ति और आम जनमानस ने बढ़ चढ़ कर पाठ का श्रवण किया.
श्री हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निरंतर समाज सेवा और धार्मिक आयोजनों की शृंखला में, इस वर्ष अपने पाँचवें “सुंदर कांड” के पाठ का भव्य आयोजन किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान गंगा क्षेत्र कैलाश गेट में प्राचीन गंगा माता मंदिर में सांय3:00 बजे से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन चंद्र के मार्गदर्शन में, इस पवित्र पाठ का आयोजन क्षेत्र में सुख-शांति और सौहार्द की कामना के लिए किया गया। जाने-माने कथावाचक मोहन बढ़ानी के साथ अशोक मौर्य द्वारा मधुर भजनों के साथ सुंदर कांड का पाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी ने बताया कि फाउंडेशन न केवल धार्मिक आयोजनों में सक्रिय है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रहा है।
इस कार्यक्रम में हमेशा की भांति हरिहर कैलाश आश्रम का विशेष सहयोग रहा
संतों के आगमन के साथ साथ तीलू रोतेलां पुरूस्कार से सम्मानित रीना उनियाल और उनके सहयोगी सुनीता बिष्ट , रौशनी रतूड़ी ,चित्रा , कमला देवी मंजू हंसी देवी व अन्य महिलाएं शामिल रही , रीटायर डी एल म राजू नौटियाल नरेश जोशी वृन्दावन बिजल्वान नृपेन्द्र कुमार आदि लोगो के साथ ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी कानूनी सलाहकार गोपाल राम कोषाध्यक्ष मिथिलेश उपस्तिथ रहे 
कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया गया। ट्रस्ट ने सभी आगंतुकों, स्वयंसेवकों और स्थानीय प्रशासन का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
