हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन

गंगा क्षेत्र, कैलाश गेट।
हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2025, मंगलवार को गंगा माता मंदिर, गंगा क्षेत्र कैलाश गेट में भक्तिभाव से ओतप्रोत सुंदरकाण्ड पाठ का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया।जिसमे स्वगाश्रम से आये ११ आचार्यो एवं हरिहर कैलाश आश्रम के संतो ने विधिवत पूजन के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ किया

इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्था, संस्कार, एकता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना रहा। सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान चालीसा, भजन एवं मंत्रोच्चारण से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।
गंगा क्षेत्र  पर होने वाला यह दिव्य पाठ न केवल मन को शांति देने वाला रहा, बल्कि समाज को जोड़ने और साझा आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव कराने वाला सिद्ध हुआ।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जसवीर नकोटी ने  बताया कि ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन आगे भी निरंतर होते रहेंगे, ताकि समाज में सद्भाव, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना जीवित रहे।
ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार गोपाल राम तीर्थ चेतना अखबार के संपादक सुदीप पंचभैया
स्लोथानीय  लोगों, श्रद्धालुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंत में, ट्रस्ट के संरक्षक सूर्य चन्द्र सिंह चौहान ने  सभी उपस्थित भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“आप सबके सहयोग से ही हमारे संस्कार और परम्पराएँ जीवित हैं, और इसी शक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *