(न्यूज़ देखो इंडिया) मुनि की रेती 15 अक्टूबर
आधार कार्ड से संबंधित परेशानियों का सामना कर रहे नगर क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब मुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका परिषद कार्यालय में ही आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य संपादित किए जा सकेंगे। बुधवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एवं सभासदगणों ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर आधार कार्ड सेंटर का शुभारंभ किया
पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि लंबे समय से नगर क्षेत्र में कोई आधार कार्ड केंद्र संचालित नहीं हो रहा था, जिससे लोगों को अपना नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए अन्य क्षेत्रों में भटकना पड़ता था। क्षेत्रीय जनता और सभासदों की लगातार मांग के बाद नगर पालिका कार्यालय में यह सुविधा शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि अब नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे नया पंजीकरण, पता परिवर्तन, मोबाइल नंबर अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट आदि आसानी से उपलब्ध होंगी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह कदम जनता की सुविधा के लिए उठाया गया है और भविष्य में पालिका कार्यालय में अन्य नागरिक सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
आधार कार्ड केंद्र के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने नगर पालिका बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए ऋषिकेश या अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद सचिन रस्तोगी, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, सभासद प्रतिनिधि रोहित गोदियाल, अजय रमोला, सचिदानंद पैन्यूली, अरविंद नेगी, मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान एवं सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
